Khesari ka Gana : खेसारी लाल यादव और अंजली भारती का धांसू गाना 'बांट देबु परसादी में' र‍िलीज, देखें वीड‍ियो

खेसारी लाल यादव और अंजली भारती का नया गाना 'बांट देबु परसादी में' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। गाना एसआरके म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।;

Update: 2021-08-16 17:53 GMT

खेसारी लाल यादव अंजली भारती बैक टू बैक हिट गाने देते जा रहे हैं। अब उनका एक नया गाना 'बांट देबु परसादी में' एसआरके म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते हैं इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि कुछ ही देर में इसे लाखों लोगों ने देख लिया है। गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री चांदनी सिंह नजर आ रही हैं।


दोनों ने इस गाने में जबरदस्त डांस किया है। गाने के लिरिक्स काफी मजेदार हैं जिसे अजीत हलचल ने लिखा है और म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है। खेसारी लाल यादव जितनी तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री में एक गाने के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले गायक में शुमार हो जाएगा।


Full View


Tags:    

Similar News