Kartik Aaryan ने खरीदी आलीशान Lamborghini Car, Video देखकर सेलिब्रिटीज दे रहे हैं बधाई!
कार्तिक आर्यन ने आज बेहद आलिशान लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "खरीद ली...पर शायद मैं महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं.";
Kartik Aaryan Purchases a New Lamborghini Car: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी सफलता के साथ ही अपने सपनों को भी पूरा करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने आज बेहद आलिशान लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "खरीद ली...पर शायद मैं महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं." उनके वीडियो कमेंट करते हुए भूमि पेडनेकर ने लिखा, "तुम महंगी चीज हो." इसके अलावा डब्बू रत्नानी, रोहित शेट्टी समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है.