IT रेड पर तापसी पन्नू पर Kangana Ranaut ने फिर साधा निशाना, कहा- तुम हमेशा सस्ती रहोगी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बीच चल रही लड़ाई कोई नई नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों कई बार एक दूसरे पर हमला करते दिखाई देते रहते हैं.;

Update: 2021-03-06 09:21 GMT

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के बीच चल रही लड़ाई कोई नई नहीं है. सोशल मीडिया पर दोनों कई बार एक दूसरे पर हमला करते दिखाई देते रहते हैं. यही कारण है कि जब तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की तो कंगना ने तापसी को आड़े हाथ लिया. जिसके बाद आज तापसी ने ट्वीट करके आईटी की रेड पर अपनी चुप्पी तोड़ी. तापसी ने बिना किसी का नाम लिए आईटी की रेड पर निशाना साधा और कंगना रनौत को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने लिखा कि अब और सस्ती नहीं रही. दरअसल कंगना ने तापसी को सस्ती एक्ट्रेस कहकर आड़े हाथ लिया था. जिसके बाद अब कंगना रनौत ने उनपर पलटवार किया है.

कंगना रनौत ने तापसी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि तुम हमेशा ही सस्ती रहोगी. क्योंकि तुम सब रेपिस्ट की फेमिनिस्ट हो. तुम्हारे रिंग मास्टर पर साल 2013 में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी हुई थी. अगर दोषी नहीं हो तो कोर्ट जाओ और वहां से बरी होकर आओ. आगे चलो सस्ती.

इससे पहले तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्य रूप से 3 दिनों में 3 चीजों की खोज हुई हैं. उस कथित बंगलो की चाभी की जो मैंने पेरिस में ले रखा है. उस कथित 5 करोड़ रुपए के कैश रिसिप्ट की. इसके साथ साल 2013 में उस रेड की. आपको बता दे कि इनकम टैक्स विभाग ने 3 मार्च को ही तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है.

Tags:    

Similar News