Jhalak Dikhla Jaa 10 : नोरी फतेही का डांस देखकर माधुरी दीक्षित भी रह गईं दंग, मारी सीटी
नोरा फतेही को उनके डांस और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस अपने डांस से लोगों के होश उड़ा देती हैं. नोरा फतेही के मूव्स देखकर हर किसी के पसीने छूट जाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.;
Jhalak Dikhla Jaa 10: नोरा फतेही को उनके डांस और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने डांस से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. नोरा फतेही के मूव्स देखकर पसीने से तर हो जाते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. दरअसल नोरा फतेही 'झलक दिखला जा-10' में पहुंचीं जहां उन्होंने इतना जबरदस्त डांस किया कि माधुरी दीक्षित भी उनकी दीवानी हो गईं।
नोरा फतेही ने 'लावणी' डांस किया
झलक दिखला जा फैन्स का फेवरेट शो है जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार शो को करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही जज कर रहे हैं, अब एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें नोरा फतेही 'लवनी' परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित कहती हैं कि वह नोरा को भी लावणी डांस करते हुए देखना चाहती हैं।
माधुरी दीक्षित ने सीटी बजाई
माधुरी दीक्षित की इस इच्छा पर नोरा फतेही लावणी डांस करती हैं, जिसे देखकर माधुरी दीक्षित भी अपने डांस और सीटी की दीवानी हो जाती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नोरा ने मराठी लुक दिया है और वह जबरदस्त डांस करती हैं, मंच पर कहर ढाती हैं, जिसे देखकर फैंस भी जमकर हूटिंग कर रहे हैं और कुर्सी पर बैठे जज भी ताली बजाने लगते हैं.
इस दिन टेलीकास्ट होगा एपिसोड
कलर्स टीवी ने इस एपिसोड को शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा और कहा, 'देखो 'झलक दिखला जा' हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर। इसके साथ कभी भी @voot लिखा। वहीं नोरा फतेही का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इस एपिसोड को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.