Bigg Boss 14 Finale: क्या Nikki Tamboli 6 लाख रुपए लेकर फिनाले की रेस से हो गईं बाहर? जानिए ताज़ा अपडेट
Is Niikki Tamboli accepted the 6 lakh Rupees offer for getting evicted from Bigg Boss 14: जैसे जैसे शो अपने फिनाले के नज़दीक पहुंच रहा है फैन्स के बीच एक्ससाइटमेंट (Bigg Boss Finale Week) भी बढ़ती जा रही है.;
Bigg Boss 14 Finale Nikki Tamboli Evicted or Not: टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) पर इस वक़्त सबकी निगाहें गड़ी हैं. जैसे जैसे शो अपने फिनाले के नज़दीक पहुंच रहा है फैन्स के बीच एक्ससाइटमेंट (Bigg Boss Finale Week) भी बढ़ती जा रही है. हर कोई अपने अपने हिसाब से विनर (Bigg Boss 14 Winner) को प्रेडिक्ट कर रहा है मगर अब भी हर किसी को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. हाल ही में यह खबर आई थी कि शो की सबसे पसंदीदा सदस्यों में से एक निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को मिड वीक एविक्शन में घर से बाहर निकाल दिया गया है लेकिन इसके एवज में उन्हें एक मोटी रकम भी ऑफर की गई है.
बताया जा रहा था कि निक्की के सामने बिग बॉस ने यह ऑफर रखा था कि वो चाहें तो 6 लाख रुपये से भरा बैग लेकर घर से बाहर निकल सकती हैं और ऐसे में निक्की ने यह ऑफर क़ुबूल भी कर लिया था. मगर अब ताजा जानकारी के अनुसार निक्की ने यह ऑफर अब तक एक्सेप्ट नहीं किया है और वह फाइनलिस्ट की रेस में बरक़रार है.
'दी खबरी' के अनुसार बिग बॉस मेकर्स ने निक्की को फिल्हाल कैमरे से दूर रखा है बस ऑडियंस को कंफ्यूज करने के लिए. उन्होंने बताया कि निक्की अब भी घर में मौजूद हैं. निक्की के अलावा रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, राहुल वैद्य और अली गोनी टॉप 4 कंटेस्टेंट्स बन गए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 14 का विनर आखिर कौन बनता है.