Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, अब करना होगा यह काम, सीधा जेब पर पड़ेगा असर

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया गया है। बिजली निगम द्वारा दिए गए इस झटके का सीधा असर हर किसी की जेब पर होगा।;

Update: 2023-03-03 05:31 GMT

Haryana News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया गया है। बिजली निगम द्वारा दिए गए इस झटके का सीधा असर हर किसी की जेब पर होगा। क्योकि अब बिजली उपभोक्ताओं को निगमों के पास अपने दो बिलों (चार माह) के बराबर अग्रिम राशि एसीडी (अग्रिम उर्जा शुल्क) के रूप में जमा करानी होगी।

बता दें कि यह राशि निगमों ने बिलों में जोड़कर भेजना शुरू कर दिया है। बढ़े हुए बिलों को देखकर उपभोक्ता परेशान हैं। वैसे तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने यह फैसला 2019 में ले लिया था लेकिन कोरोना आने के चलते यह फैसला लागू नहीं हो सका। उस समय एसीडी के रूप में एक बिल के बराबर की राशि जमा कराई जाती थी।

अब निगमों ने तीन साल पहले लिए गए इस फैसले को लागू कर दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं को छह किश्तों में यह राशि देनी होगी, जबकि कमर्शियल की तीन किश्तों में यह राशि बिलों के साथ भेजी जाएगी। दो माह के बिल के बराबर की राशि की किश्त बनाकर संबंधित उपभोक्ताओं के बिलों में जोड़कर भेजा जा रहा है।

Tags:    

Similar News