Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली डेट पर निक जोनस ने उन्हें नहीं किया था Kiss, एक्ट्रेस हो गईं थी नाराज

Update: 2020-09-16 13:05 GMT

Happy Birthday Nick Jonas: मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कहानी की तरह ही प्रियंका और निक की प्रेम कहानी भी बेहद अलग रोमांटिक है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब निक और प्रियंका पहली बार डेट पर गए थे. बताया जाता है कि ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी में (2017) में निक ने प्रियंका को देखना था और तभी से उनके लिए निक के भावनाएं में आ गईं थी.


Similar News