Sapna Chaudhary Gajban: जब सपना चौधरी ने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, देखें VIDEO
Sapna Chaudhary – Gajban: सपना चौधरी का नवंबर 2019 में रिलीज हुआ यह गाना 'गजबन' आज भी युवाओं के बीच बहुत फेमस है। किसी भी समारोह में आपको इस गाने पर लोग थिरकते मिल ही जाएंगे।;
Sapna Chaudhary – Gajban: अपने ठुमकों से लोगों का दिल जीत लेने वाली सपना चौधरी एक बार फिर से इस गाने में जोरदार ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। यह गाना सपना के कुछ सबसे हिट गानों में से एक है। बड़ी से बड़ी पार्टी हो या गाव में शादी आपको इस गाने पर लोग झूमते मिल ही जाएंगे। यह गाना नवंबर 2019 में रिलीज हुआ था जिसके बाद यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 220 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
अगर हम कहें की आज के मसय में बिना इस गाने के कोई पार्टी या समारोह खत्म नहीं होता तो यह गलत नहीं होगा। इस गाने की पॉपुलारटी इतनी है की बच्चे-बच्चे को यह गाना मूजबानी याद है। इस गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है, मुकेश जैजी ने लिखा है और संगीत दिया है एम जे ने।