FLY Song Release: Shehnaaz Gill-Badshah का नया गाना 'FLY' रिलीज होते ही Viral, देखें Video
Shehnaaz Gill And Badshah FLY Song Release: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और बादशाह (Badshah) की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आ ही गई है. इस जोड़ी का नया गाना ‘फ्लाई’ (FLY) अब कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और फटाफट वायरल भी हो चुका है.;
Shehnaaz Gill And Badshah FLY Song Release: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और बादशाह (Badshah) की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आ ही गई है. इस जोड़ी का नया गाना 'फ्लाई' (FLY) अब कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और फटाफट वायरल भी हो चुका है. इस गाने का इंतजार फैंस को काफी समय से था और अब ये इंतजार खत्म हो गया है. बता दें इस पूरे गानें की शूटिंग भारत के जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में हुए हैं. ऐसे में इस गाने की खूबसूरती देखने लायक ही है. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने खुद गाने के रिलीज होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
बता दें कल शहनाज (Shehnaaz Gill) ने खुद गाने की पहली झलक दिखाई ती और आज पूरा गाना सामने आ गया है. 'FLY' के रिलीज होने के कुछ मिनटों में ही गाने को 1,35,311 बार देखा जा चुका था. फैंस गाने पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. गाने के बोल हैं, 'कुड़ी किन्नी फ्लाई लगदी…'