Cyclone Tauktae: Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म 'Tiger 3' के सेट को उड़ा ले गया तूफान, मचाई भयंकर तबाही
Cyclone Tauktae: साइक्लोन तौकते ने देशभर के कई जगहों पर भयंकर तबाही मचाई. फिल्म इंडस्ट्री को भी इसके चलते काफी नुकसान सहना पड़ा है. खबर आ रही है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' के सेट को पर भी साइक्लोन ने अपना कहर बरपाया.
Cyclone Tauktae Sweeps Away 'Tiger 3' Sets: साइक्लोन तौकते ने देशभर के कई जगहों पर भयंकर तबाही मचाई. फिल्म इंडस्ट्री को भी इसके चलते काफी नुकसान सहना पड़ा है. खबर आ रही है कि सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के सेट को पर भी साइक्लोन ने अपना कहर बरपाया. तेज तूफान के चलते इस फिल्म का सरत उड़ गया और इसके कई हिस्से टूटकर बिखर गए.
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अपनी टीम के साथ जल्द ही इस सेट पर शूट करने वाले थे लेकिन अब तूफान के कारण मची तबाही के बाद इस प्लान को रद्द कर दिया गया है. मुंबई के गोरेगांव स्थित एसआरपीएफ ग्राउंड पर एक सेट का निर्माण किया गया था जिसमें दुबई के बाजार को पेश किया गया था. लेकिन तूफान के चलते ये सेट टूट गया.
गौरतलब है कि न सिर्फ सलमान खान बल्कि अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को लेकर भी चक्रवात तौकते के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस फिल्म के सेट पर भी तूफान ने तबाही मचाई और अजय को अब इसकी शूटींग का काम पूरा करने के लिए और समय लग सकता है.