Bhojpuri Song Current: यूट्यूब पर छाया पवन सिंह और राय लक्ष्मी का नया गाना करंट, जमकर हो रहा है वायरल

Update: 2021-10-25 18:49 GMT

Pawan Singh Bhojpuri Song Current: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का पावर एक बार फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। पवन सिंह का गाना 'करंट' वायरल हो गया है। इस गाने में एक बार फिर से पवन सिंह, मशहूर म्यूजिक कंपोजर पायल देव और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की तिकड़ी ने कमाल कर दिया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।


पवन सिंह का यह गाना 'करंट' दो करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। गाने में पवन सिंह पूरी तरह से बॉलीवुड स्टाइल में नज़र आ रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। करंट गाने के लिरिक्स को मोहसिन शेख और पायल देव ने लिखा है। इसके म्यूजिक वीडियो में साउथ की खूबसूरत अदाकारा राय लक्ष्मी नज़र आई हैं, जिसके साथ पवन की केमेस्ट्री खूब जच रही है।


Full View


Tags:    

Similar News