New Bhojpuri Song: प्यार में दीवाने होकर गुंजन सिंह ने उठाई बंदूक, रिलीज हुआ गाना 'नखड़ा छोड़ा देंगे रात में'

New Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक गुंजन सिंह अब तक कई गाना गा चुके हैं। हालिया रिलीज उनका नया सॉन्ग 'नखड़ा छोड़ देंगे रात में' यूट्यूब पर वा.रल हो गया है। यहां देखें इस गाने का Video...;

Update: 2021-08-30 10:01 GMT

New Bhojpuri Song: मोहब्बत सीढ़ियां चढ़ना जानती है, उतरना नहीं। भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का नया गाना- 'नखड़ा छोड़ा देंगे रात में' प्यार की इसी तासीर के साथ लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया है। ये गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रिलीज होते ही ये वायरल हो गया है।

यूट्यूब पर इस गाने को तकरीबन डेढ़ लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। गाने के वीडियो में एक ऐसे प्रेमी की तड़प को दिखाया गया है जो अपनी प्रेमिका को पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है।


Full View

ये प्रेमी पूरी दुनिया में एलान कर देना चाहता है कि अगर किसी ने उसकी प्रेमिका से शादी का सपना भी देखा तो कयामत आ जाएगी। वो प्रेमिका के लिए खून का सैलाब भी बहा सकता है। बता दें कि सॉन्ग 'नखड़ा छोड़ देंगे रात में' के बोल अमन अलबेला ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर हैं रौशन सिंह।

Tags:    

Similar News