Bhojpuri Song: रिलीज हुआ Ritesh Pandey का नया भोजपुरी गाना- 'लचके कमरिया', Watch HD Video

Ritesh Pandey new Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सिंगर और अभिनेता रितेश पांडेय का नया गाना 'लचके कमरिया' ने र‍िलीज के साथ ही धूम मचा दी है।;

Update: 2022-07-12 18:26 GMT

Ritesh Pandey new Bhojpuri Song lachke kamariya out: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सिंगर और अभिनेता रितेश पांडेय का नया गाना 'लचके कमरिया' ने र‍िलीज हो गया है और इस गाने ने र‍िलीज के साथ ही धूम मचा दी है। इस शानदार गाने में रितेश पांडेय और भोजपुरी अदाकारा मधु शर्मा की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। इस गाने की शूटिंग दुबई में हुई है। गाने के वीडियो में कई विदेशी कलाकार भी नजर आ रही हैं और ऐसे लग रहा है जैसे यह किसी हिंदी फ‍िल्‍म का गाना हो। गाने में रितेश पांडेय और मधु शर्मा की केमेस्ट्री अच्छी लग रही है। अब तक इस गाने को 5 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया है और यह यूट्यूब पर जबरदस्‍त Trend कर रहा है। गाने के बोल आशीष वर्मा ने ल‍िखे हैं औश्र उन्‍होंने ही इसका म्‍यूजिक दिया है।


Full View


Similar News