Ritesh Pandey Bhojpuri Gana: रितेश पांडे के भोजपुरी गाने 'मरले बानी राजा' की धूम, वायरल हुआ वीडियो

Ritesh Pandey Bhojpuri Gana marne bani raja viral: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सिंगर रितेश पांडे का नया गाना मरले बानी राजा यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और धूम मचा रहा है।;

Update: 2022-07-27 18:23 GMT

Ritesh Pandey Bhojpuri Gana marne bani raja viral: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सिंगर रितेश पांडे का नया गाना मरले बानी राजा यूट्यूब पर रिलीज हो गया है और धूम मचा रहा है। इस गाने के बोल हैं मरले बानी राजा जोकि रिलीज के साथ ही खूब शेयर किया जा रहा है। इस गाने को कुछ ही घंटे में आठ हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

इस वीडियो गाने में रितेश पांडे एक दम देसी अवतार में नजर आ रहे हैं और अपनी हीरोइन के साथ रोमांस कर रहे हैं। इस गाने पर बीते कुछ घंटों में कई सारी इंस्‍टाग्राम रील्‍स भी बन गई है। रितेश पांडे की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि उनका कोई भी गाना आते ही वायरल हो जाता है।

Full View


Similar News