Bhojpuri Gana: भोजपुरी गाने 'हम बानी कुंवारी तू कुंवारा' में गर्लफ्रेंड के संग डांस करते दिखे प्रमोद प्रेमी

Pramod Premi Yadav bhojpuri song: भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का ये गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही रिलीज ये गाना दर्शको को खूब पसंद आ रहा है।;

Update: 2021-11-21 06:05 GMT

Pramod Premi Yadav bhojpuri song: भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रिलीज हो गया है। वो पहले भी कई गाने - मजनुआ हमार, पतइ पS पानी झार के जा, कमर में बल नइखे और मड़ई में गरई भौजी खातिया गा चुके हैं। फिलहाल, उनका नया गाना 'हम बानी कुंवारी तू कुंवारा' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसे उन्होंने अंतरा सिंह के साथ गाया है।


गाने के वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव की गर्लफ्रेंड उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करती हैं तो वहीं वो उनसे बचते हुए नजर आते हैं। गाने में प्रमोद प्रेमी यादव का डांस बहुत ही शानदार है। बता दें गाने 'हम बानी कुंवारी तू कुंवारा' प्रमोद प्रेमी यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल आरआर पंकज ने लिखे हैं। जबकि गाने को म्युजिक आशिष वर्मा ने दिया है। हाल ही रिलीज इस गाने को खबर लिखते वक्त तक 61,868 व्यूज मिल चुके हैं।


Full View


Tags:    

Similar News