Bhojpuri Song: रिलीज हुआ भोजपुरी गाना 'दरद उठेला', खेसारी और रक्षा गुप्ता का रोमांस देख दंग रह गए फैंस
Khesari Lal Yadav Song Darad Uthela Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना दरद उठेला रिलीज हो गया है। गाने में खेसारी और रक्षा गुप्ता का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।;
जपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना दरद उठेला रिलीज हो गया है। गाने में खेसारी और रक्षा गुप्ता का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना आते ही वायरल होता है और ये गाना भी रिलीज के साथ ही छा गया है। वहीं रक्षा गुप्ता की भी भोजपुरी सिनेमा में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
तीन मिनट 13 सेकंड के वीडियो में खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता का रोमांस दिखाया गया है। खेसारी रक्षा के काफी करीब आते हैं जिससे रक्षा आहें भरने लगती हैं। वह उन्हें चूमते हैं तो रक्षा उनकी गोद में भी नजर आ रही हैं। ये गाना बेहद हॉट है और देखने वालों को इस सर्दी में पसीने आ रहे हैं। रक्षा ने जो साड़ी पहनी है उसमें से उनका दमकता बदल निखरकर दिखाई दे रहा है। गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।