Bell Bottom Teaser: अक्षय कुमार का स्टाइल और रोमांचक अंदाज देखकर फैंस हुए इम्प्रेस, देखें 'बेल बॉटम' का पहला टीजर

Update: 2020-10-05 18:31 GMT

Bell Bottom Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और अक्षय भी इस फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स को लगातार अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. आज अक्षय ने इस फिल्म का पहला टीजर इंटरनेट पर रिलीज किया है जिसे दर्शकों से काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. फिज्ल्म का ये टीजर अक्षय के बारे में ही है जिसमें उनका लुक, उनका स्टाइल और फिल्म में उनके किरदार से रूबरू कराया गया है.

अक्षय ने आज इस फिल्म के टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "बेल बॉटम. पेश है कि 80 के दशक की रोमांचक यादें. पेश है बेल बॉटम का टीजर."

फिल्म के टीजर में अक्षय काला चश्मा लगाए, कोट पहने काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दतता और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं. रणजीत तिवारी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को रिलीज के लिए सेट की गई है.


Full View

इस फिल्म के लिए अक्षय 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बम' में भी नजर आएंगे. सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर अभी घोषणा नहीं गई है जबकि लक्ष्मी बम आनेवाले 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज की जाएगी.

Tags:    

Similar News