Ankush Raja - Jaib Naiharwa ho: सबको टक्कर दे रहा है अंकुश राजा का ये भोजपुरी बोलबम गाना, देखें वीडियो
Summary: Ankush Raja - Jaib Naiharwa ho: अंकुश राजा का नया गाना 'जाइब नईहरवा हो' रिलीज हो गया है, रिलीज के कुछ ही दिनों बाद ही इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।;
Ankush Raja - Jaib Naiharwa ho: भोजपुरिया जगत में को हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है। अंकुश राजा पिछले कुछ सालों में उभरे कैसे युवा कलाकार हैं जिनके फैंस की संख्या लाखों में हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अंकुश राजा के अच्छी खासी तादाद में फॉलोअर्स हैं। अंकुश राजा का कोई भी गाना आते ही हिट हो जाता है। फिलहाल अंकुश का एक नया बोल बम गाना रिलीज हुआ है 'जाइब नईहरवा हो'। इस गाने में अंकुश की पत्नी उनसे कहती हैं कि कब मुझे देवघर के दर्शन कराओगे, इस पर अंकुश टालमटोल करते हैं।
उनकी पत्नी नाराज होकर कहती हैं कि अगर अब नहीं ले गए तो मैं अपने नइहर यानी अपने मां बाप के यहां चली जाऊंगी। इस पूरे गाने में अंकुश उन्हें मनाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। अंकुश राजा के इससे पहले भी कई बोल बम वाले कांवर गीत सुपरहिट हो चुके हैं। अंकुश राजा का यह दौर ऐसा है की बिना उनके गानों के कोई भी कावड़ यात्रा पूरी नहीं होती बोल बम के नारों के साथ अंकुश के गानों के बोल भी गूंजते हैं। अंकुश के इस नए गाने को लिखा है बोस रामपुरी ने और शंकर सिंह जैसे दिग्गज संगीतकार ने इसमें म्यूजिक दिया है।