एक्टर मनोज बाजपेयी को इस फिल्म के लिए मिला National Film Awards
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड (National Award 2021) से सम्मानित किया गया है. इस साल मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' (Bhonsle) के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.;
नई दिल्ली: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के 67वें समारोह की आज घोषणा की गई. नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है. पीआईबी (PIB) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. एक बार फिर से नेशनल अवॉर्ड में एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का जलवा देखने को मिला. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड (National Award 2021) से सम्मानित किया गया है. इस साल मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' (Bhonsle) के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
इस फिल्म का डायरेक्शन देवाशीष मखीजा ने किया था. फिल्म में विस्थापितों के संघर्ष को दिखाया गया था. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने 'गणपतराव भोंसले' पुलिस वाले का किरदार निभाया है. फिल्म को पिछले साल जून 2019 में सोनी लिव पर रिलीज किया गया था. कोरोना महामारी के बीच रिलीज हुए इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद सराहा था.
फिल्म 'भोंसले' में मनोज वाजपेयी ने एक ऐसे पुलिसवाले की भूमिका निभाई है जो प्रवासियों के संघर्ष और स्थानीय नेताओं से लड़ने में मदद करता है. इसके अलावा इस फिल्म में महानगरी मुंबई में जिंदगी जीने के लिए जद्दोजहद कर वालों की परेशानी भी दिखाई गई है. इस फिल्म में अलग अलग जातियों के मुद्दे को भी उठाया गया है.
इससे पहले मनोज को 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्या' (Satya) के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर और 2005 में आई फिल्म 'पिंजर' (Pinjar) के लिए स्पेशल जूरी के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अपनी मेथड ऐक्टिंग के लिए मशहूर मनोज की इस उपलब्धि से उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग बेहद खुश हैं.