Aashram 2 Fame Tridha Choudhury ने की बिकिनी तस्वीरें शेयर, फैंस बोले- बबीता को आश्रम में देख दिल टूट गया था

Aashram 2 Fame Tridha Choudhary Bikini Pics - एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'आश्रम' (Aashram) से टीवी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सुर्खियों में आ गई थी.;

Update: 2021-03-12 08:08 GMT

Aashram 2 Fame Tridha Choudhary Bikini Pics – एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'आश्रम' (Aashram) से टीवी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सुर्खियों में आ गई थी. लोगों को उनकी अदायगी इतनी पसंद आई कि वे त्रिधा को बबीता नाम से ही बुलाने लगे थे. हाल ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटो शेयर की है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. 







एक यूजर ने लिखा- आग लगा दी. वहीं एक ने लिखा- आपको आश्रम में देखकर दिल टूट गया था. बता दें, आश्रम से लाइमलाइट में आने के बादलोग एक झलक देखने के लिए बैचेन हो उठे. कुछ ने तो उन्हें बबीता नाम से ही बुलाना शुरू कर दिया. बता दें कि त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी. साल 2016 में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो "दहलीज़" से किया. यही नहीं आने वाले समय में वह रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में भी नज़र आने वाली हैं.

Tags:    

Similar News