Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bollywood Celebrities Who Recovered From Covid - 19

Desk Editor 3By : Desk Editor 3

  |  18 May 2021 12:47 PM GMT

क्या सच में बॉलीवुड पर पड़ा कोरोना का कहर ?

जी हां बॉलीवुड एक्टर पर पड़ा कोरोना की दूसरी वेव का कहर. कुछ बॉलीवुड एक्टर ने कराया था कोरोना का चेकउप और मिले थे पॉजिटिव.


कोरोना जो की पूरी दुनिया के लिए १ बड़ी विपदा के रूप में सामने आया है जिससे आम आदमी तो क्या बॉलीवुड के एक्टर भी नहीं बच पाए . जी है यह बात सच है बॉलीवुड के एक्टर पर पड़ा कोरोना का कहर जिसमे अक्षय कुमार , कटरीना कैफ , कार्तिक आर्यन जैसे बड़े बड़े स्टार का नाम शामिल हैं . और अब सभी अपनी अपनी रूटीन में वापस आ गए है.





कुछ नार्मल कोरोना के सिम्पटम्स है

  • ड्राई कुघ
  • फीवर
  • तिरेदनेस

कुछ कम कॉमन सिम्पटम्स है

  1. एचएस एंड पाइनस
  2. सोरेण्यं दिअररहोइअ

कोरोना की दूसरी वेव बहुत ही ज्यादा जानलेवा है ये वेव पुराणी वेव से काफी ज्यादा नुकसान पंहुचा रही है और इसके जाल में सभी व्यक्ति आते जा रहे है चाहे उसमे अक्षय कुमार हो या कोई नार्मल व्यक्ति . सभी के सभी इस कोरोना के जाल में आते जा रहे है.

आमिर खान


'३ इडियट्स ' एक्टर आमिर खान की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है .आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल रिपोर्ट चड्ढा ' पर भी अब काम नहीं कर पाए जिसमे करीना कपूर हीरोइन है .


Actor recovered from corona

रणबीर कपूर


९ मार्च को रणबीर कपूर की माँ ने घोषणा की 'ये जवानी है दीवानी ' फिल्म बनाते समय एक्टर रणबीर कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है .




कार्तिक आर्यन


२२ मार्च को एक्टर कार्तिक आर्यन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जब वो ' भूल भुलाया २ ' जो की हॉरर-कॉमेडी है , मूवी पर काम कर रहे थे .तब कार्तिक आर्यन ने अपना टेस्ट कराया था और अब जब दोबारा टेस्ट कराया तो रिपोर्ट नेगेटिव आयी है .


स्टार
नेगेटिव
अक्षय कुमार

नेगेटिव

गोविंदा

नेगेटिव

परेश रावल

नेगेटिव

कटरीना कैफ

नेगेटिव

कार्तिक आर्यन

नेगेटिव

अलिअ भट्ट

नेगेटिव




Next Story