Shriya Saran Viral Holi Dance Video: साउथ एक्ट्रेस Shriya Saran ने लहंगा उठाकर किया होली डांस, Viral हुआ Video

Shriya Saran Viral Holi Dance Video: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. साउथ इंडिया टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली श्रिया का होली डांस फिल्हाल खूब वायरल (Shriya Saran Viral Video) हो रहा है. अपने हुस्न और अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली इस एक्ट्रेस पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. मस्त अंदाज़ में नाच रही श्रिया के इस अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
श्रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से इस वीडियो (Shriya Saran Dance Video) को शेयर किया है. वीडियो में श्रिया लहंगा उठाकर बिंदास अंदाज़ में ठुमके लगाते हुए नज़र आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए श्रिया सरन ने लिखा, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे होली के दिन बहुत ही पसंद हैं, इतने ज्यादा कि मैंने अपनी शादी पर भी जमकर होली खेली थी."
बता दें कि श्रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर श्रिया के इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है. लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. रंगों में लिपटी श्रिया अपनी अदाओं से लोगों को घायल भी कर रही हैं. बताते चलें कि साल 2003 में सरन ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा नज़र आए थे. सरन हालंकि साउथ इंडिया की टॉप एक्ट्रेस थीं लेकिन फिल्म शिवाजी द बॉस में रजनी कांत के अपोजिट आने के बाद श्रिया एक नेशन फिगर बन गईं.
