Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Hot Sex Positions: सेक्स के दौरान पाना चाहते हैं मल्टीपल ऑर्गेज्म तो पार्टनर के साथ जरूर आजमाएं ये 5 हॉट सेक्स पोजीशन

अधिकांश लोगों को लगता है कि ऑर्गेज्म (Orgasm) एक बार की चीज है और केवल इंटरकोर्स (Intercourse) के दौरान ही हो सकता है. हालांकि यह कुछ मामलों में सच हो सकता है, लेकिन कपल्स के लिए मल्टीपल ऑर्गेज्म (Multiple Orgasm) को पाना इतना मुश्किल भी नहीं है. सेक्स (Sex) के दौरान ऑर्गेज्म को पाने के लिए कपल्स ओरल सेक्स, फोरप्ले से लेकर अलग-अलग सेक्स पोजीशन ट्राई करने तक कई जतन करते हैं.

Hot Sex Positions: सेक्स के दौरान पाना चाहते हैं मल्टीपल ऑर्गेज्म तो पार्टनर के साथ जरूर आजमाएं ये 5 हॉट सेक्स पोजीशन

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  11 Sep 2020 7:33 PM GMT

Hot Sex Positions: अधिकांश लोगों को लगता है कि ऑर्गेज्म (Orgasm) एक बार की चीज है और केवल इंटरकोर्स (Intercourse) के दौरान ही हो सकता है. हालांकि यह कुछ मामलों में सच हो सकता है, लेकिन कपल्स के लिए मल्टीपल ऑर्गेज्म (Multiple Orgasm) को पाना इतना मुश्किल भी नहीं है. सेक्स (Sex) के दौरान ऑर्गेज्म को पाने के लिए कपल्स ओरल सेक्स, फोरप्ले से लेकर अलग-अलग सेक्स पोजीशन ट्राई करने तक कई जतन करते हैं. एक ही तरह का सेक्स पैटर्न किसी के लिए भी बोरियत भरा हो सकता है और यह सेक्स लाइफ (Sex Life) को प्रभावित कर सकता है, इसलिए सेक्स में रोमांच को बरकरार रखने के लिए इसमें कुछ नयापन लाना बेहद आवश्यक है. अगर आप भी सेक्स के दौरान मल्टीपल ऑर्गेज्म का सुखद अहसास पाना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ ये 5 हॉट सेक्स पोजीशन (Hot Sex Positions) जरूर ट्राई करना चाहिए.




1- मास्टरबेशन

जब बात मल्टीपल ऑर्गेज्म की आती है तो इसे प्राप्त करने का सबसे आरामदायक और सुनिश्चित तरीका मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन है. सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको पार्टनर की जरूरत भी नहीं है और आप अकेले मास्टरबेशन करके सेक्स का सुखद अनुभव और मल्टीपल ऑर्गेज्म पा सकते हैं.




2- डॉगी स्टाइल

डॉगी स्टाइल मल्टीपल ऑर्गेज्म पाने के लिए एक बेहतरीन सेक्स पोजीशन है. इस पोजीशन में महिला अपने हाथों और घुटनों के बल पर होती है और पुरुष साथी इस अवस्था में सेक्स करता है. आप अपनी सेक्स लाइफ के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस कामुक सेक्स पोजीशन को आजमा सकते हैं.




3- रिवर्स काउगर्ल

इस सेक्स पोजीशन में महिला साथी को चरम सुख का अनुभव प्राप्त होता है, इसके साथ ही क्लिटोरल उत्तेजना का भी अनुभव होता है, जिससे मल्टीपल ऑर्गेज्म मिलता है. इसी तरह पुरुष साथी भी पूरी प्रक्रिया से उत्तेजित होता है, जिससे उसके लिए ऑर्गेज्म तक पहुंचना आसान हो जाता है. यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: काउगर्ल से लेकर डॉगी स्टाइल तक, बेस्ट ऑर्गेज्म पाने के लिए ट्राई करें ये कामुक सेक्स पोजीशन




4- द ब्रिज

यह इंटेंस सेक्स पोजीशन में से एक है, इसके लिए आपको मिशनरी पोजीशन से शुरुआत करनी होगी. अपने घुटनों को उस स्थिति में मोड़ें, जहां आपके पैर जमीन पर आराम कर रहे हों. महिला को अपने कूल्हों को उठाते हुए एक पुल की स्थिति में ऊपर उठाएं. अपने पैरों को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं और अपने पार्टनर के कंधों पर रखें. इस स्थिति में आप मल्टीपल ऑर्गेज्म पा सकते हैं.




5- सीटेड लोटस

सीटेड लोटस मल्टीपल ऑर्गेज्म पाने के लिए एक बेहतरीन सेक्स पोजीशन है, जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस पोजीशन में दो लोग कमल की आकृति बनाकर सेक्स करते हैं. इस दौरान पुरुष पैरों को क्रॉस करके बैठता है और महिला अपने पैरों को फैलाकर उसके ऊपर बैठता है. महिला अपने पार्टनर की कमर पर हाथ फेरती है और उसे पेनिट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करती है.




गौरतलब है कि इन हॉट सेक्स पोजीशन को आजमाकर आप न सिर्फ मल्टीपल ऑर्गेज्म को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इससे अपनी सेक्स लाइफ को भी पहले से ज्यादा रोमांचक बना सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.

Next Story