Begin typing your search above and press return to search.
टीवी स्टार Shaheer Sheikh ने रुचिका कपूर के साथ की इंगेजमेंट, खुशबू बनकर सांसों में घुल गया रिश्ता
Shaheer Sheikh shares Engagement Photo of Girl friend ruchikaa Kapoor-टेलीविजन एक्टर शाहिर शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से सगाई कर ली है.

By :
Shaheer Sheikh shares Engagement Photo of Girl friend ruchikaa Kapoor-टेलीविजन एक्टर शाहिर शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से सगाई कर ली है. शाहिर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नज़र आ रहे हैं. रुचिका के हाथ में इंगेजमेंट रिंग दिखाई दे रही है.
इस फोटो को शेयर कर शाहिर ने कैप्शन में लिखा- 'TuHasdiRave excited for the rest of my life.'तू हसदी रवे, अपनी आने वाली ज़िंदगी के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. फोटो सामने आते ही फैंस ने बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया. बता दें, शाहिर ने कुछ वक्त पहले ही रुचिका के साथ अपना रिलेशनशिप जाहिर किया था. रुचिका कपूर बालाजी मोशन पिक्चर्स की क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं.
Next Story