Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Kaun Banega Crorepati 12: केबीसी 12 के चौथे एपिसोड के सवालों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्टेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरुआत हो चुकी है. 1 अक्टूबर को प्रसारित चौथे एपिसोड में समय समाप्ति की घोषणा तक 7 सवालों का जवाब देकर दिल्ली की तनिषा अग्रवाल 40 हजार रुपये जीत चुकी हैं.

Kaun Banega Crorepati 12: केबीसी 12 के चौथे एपिसोड के सवालों की पूरी लिस्ट यहां देखिए

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  1 Oct 2020 7:14 PM GMT

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्टेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरुआत हो चुकी है. 28 सितंबर को शो के पहले एपिसोड को टेलिकास्ट किया गया. आज इसका चौथा दिन है. 1 अक्टूबर को प्रसारित चौथे एपिसोड में समय समाप्ति की घोषणा तक 7 सवालों का जवाब देकर दिल्ली की तनिषा अग्रवाल 40 हजार रुपये जीत चुकी हैं.

हॉटसीट पर हैं दिल्ली की तनिषा अग्रवाल

सातवां सवाल- यह गाना किस फिल्म का है?

सही जवाब- स्काई इज द पिंक

छठा सवाल- फरवरी 2020 में, यह राजनेता ब्रिटेन में किस पद पर नियुक्त किए गए थे?

सही जवाब- चांसलर ऑफ द एक्सचेजर


सवाल- कोरोना वायरस में 'कोरोना' शब्‍द का अर्थ क्‍या है

सही जवाब - ताज या मुकुट

सवाल- नई दिल्‍ली के तीस जनवरी मार्ग का नाम किनके जीवन के अंतिम दिन पर रखा गया है

सही जवाब - महात्‍मा गांधी

सवाल- कोविड-19 महामारी के दौरान, विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को, हवाई मार्ग से वापस लाने के लिए चलाए गए भारत सरकार के मिशन का क्‍या नाम है

सही जवाब - वंदे भारत

सवाल- आप इनमें से किस डिवाइस पर 'ऐलेक्‍सा' से बात करेंगे

सही जवाब - अमेजन इको

सवाल- कुली हीरो आंटी और अनाड़ी के साथ कौन सी संख्‍या जोड़ने पर गोविंदा के कई फिल्‍मों के नाम बन जाएंगे

सही जवाब- नंबर 1

10वें सवाल का जवाब नहीं दे पाईं अबंती, वह महज 10 हजार रुपये ही जीत पाईं.

दसवां सवाल- 'द चाइल्‍ड इज फादर ऑफ द मैन' इस प्रसिद्ध वाक्‍य को किसने कहा है?

सही जवाब - विलियम वर्ड्स्वर्थ

नौवां सवाल- 2019 में, नेपल्‍स में आयोजित वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में इनमें से किसने अपने खेल में स्‍वर्ण पदक जीता?

सही जवाब- दूती चंद

आठवां सवाल- यह गाना जिस फिल्म का है, वह किसके जीवन से प्रेरित है? (गाना सुनाया जाता है)

सही जवाब- लक्ष्मी अग्रवाल

सातवां सवाल- अवनीन्‍द्रनाथ टैगोर द्वारा बनाए गए किस जाने माने चित्र में एक महिला चित्र‍ित है जिसके चार हाथों में किताब, धान की पूली, सफेद वस्‍त्र और माला है

सही जवाब- भारत माता

छठा सवाल- इनमें से कौन सा राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा शेयर नहीं करता?

सही जवाब- अरुणाचल प्रदेश

पांचवां सवाल- 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, इनमें से किस स्थल को बाबाधाम या बैद्यनाथधाम भी कहा जाता है?

सही जवाब- देवघर

पांचवां सवाल- इसमें से किस राजनीतिक जल का गठन सबसे बाद में हुआ?

सही जवाब- आम आदमी पार्टी (सवाल बदला)

तीसरा सवाल- हमें उस प्रसिद्ध कहानी से कया महत्‍वपूर्ण सीख‍ मिलती है जिसमें एक आदमी अपने बेटों को लकडियों का एक गट्ठर तोड़ने के लिए कहता है

सही जवाब- एकता में बल है

दूसरा सवाल- इनमें से कौन सा गरम मसाला में नहीं होता है.

सही जवाब- हल्दी

पहला सवाल- संख्‍याओं का कौन सा समूह, एक हिंदी मुहावरे का हिस्‍सा है, जिसका अर्थ है 'भाग जाना'

सही जवाब- नौ दो ग्यारह

25 लाख के 13वें सवाल पर अटके जसविंदर सिंह चीमा, शो किया क्विट

13वां सवाल- अपने सेना को आधुनिक बनाने के लिए, किस राज्‍य ने नेपेलियन की सेना के जॉन-बैप्टिस्‍ट वेंचुरा और जॉन-फ्रांसुआ अल्‍लार्ड के नेतृत्‍व में पेशेवर यूरोपीय सैनिकों को नियुक्‍त किया?

सही जवाब- रणजीत सिंह

12वां सवाल- इनमें से कौन सा भारतीय राष्ट्रीय दिवस उससे संबंधित क्षेत्र में प्रतिष्ठित नयक्ति के जन्मदिन के साथ मेल नहीं खाता है?

सही जवाब- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Next Story