Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri song: रितेश पांडे और वर्षा पंत का जबरदस्त रोमांस, वायरल हो गया भोजपुरी गाना 'लाल घघरी'
Ritesh Pandey and Varsha Pant Bhojpuri song Lal Ghaghri: भोजपुरी सिनेमा के स्टार रितेश पांडे के नए गाने आए दिन वायरल होते हैं। आज उनका नया गाना लाल घघरी रिलीज हुआ है और आते ही छा गया है।
By :
Ritesh Pandey and Varsha Pant Bhojpuri song Lal Ghaghri: भोजपुरी सिनेमा के स्टार रितेश पांडे के नए गाने आए दिन वायरल होते हैं। आज उनका नया गाना लाल घघरी रिलीज हुआ है और आते ही छा गया है। कुछ ही घंटे में इस गाने को 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रितेश पांडे के साथ ये गाना वर्षा पंत पर फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में दोनों सितारों का जबरदस्त रोमांस और डांस देखने को मिल रहा है। इस गाने को रितेश पांडे और अलका सिंह पहाड़िया ने गाया है। वहीं बिट्टू विद्यार्थी ने इस गाने के बोल लिखे हैं जबकि म्यूजिक विनय विनायक के हैं। गाने को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
Next Story