Bhojpuri sexy Gana video Photo : अंकुश राजा- शिल्पी राज के गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, रिलीज हुआ गाना चॉकलेट लागेलू
Bhojpuri sexy Gana video Photo : Ankush Raja and Shilpi Raj Bhojpuri Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज का गाना चॉकलेट लागेलू यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। रिलीज होने के कुछ ही दिनों में छह लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
Bhojpuri sexy Gana video Photo : Ankush Raja and Shilpi Raj Bhojpuri Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज की जोड़ी यूट्यूब पर हमेशा धूम मचाती है। दोनों के गाने कुछ ही घंटों में वायरल हो जाते हैं। अब दोनों का नया गाना चॉकलेट लागेलू यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। ये गाना वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
चॉकलेट लागेलू गाने में अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi) की सिजलिंग केमेस्ट्री नजर आ रही है। अंकुश जहां पति के किरदार में तो शिल्पी राज पत्नी के रोल में हैं। गाना 12 जून 2022 को रिलीज हुआ और इसे एक दिन के अंदर ही छह लाख 42 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अंकुश और शिल्पी ने अपनी आवाज दी है। छोटू रावत ने इस गाने का संगीत दिया है। वहीं, इस गाने के बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। इस गाने को गोल्डी जयसवाल, बॉबी जैक्शन ने डायरेक्ट किया है।
अंकुश राजा और शिल्पी राज के कई गाने यूट्यूब पर पॉपुलर हैं। इससे पहले कुंवारे में गंगा नहईले बानी 2 भी काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की काफी पॉपुलर गायिका हैं जिनके गाने खूब देखे और सुने जाते हैं। यूट्यूब पर उनके गानों को लाखों की संख्या में व्यूज मिलते हैं। साल 2017 में उन्होंने बतौर सिंगर डेब्यू किया था।