Pawan Singh ka Bhojpuri sexy Gana : पवन सिंह अनीशा पांडे के लिए ला रहे हैं राजस्थानी घाघरा, देखें वीडियो
पवन सिंह अनीशा पांडे का जबरदस्त गाना 'राजस्थानी घाघरा' Adishakti Films के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाने में अनीशा पांडे अपने घाघरा से आगरा हिला रही हैं।
पवन सिंह और अनीशा पांडे का जबरदस्त गाना 'राजस्थानी घाघरा' आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है। गाने में अनीशा पवन सिंह से बंगाल की बाली, उड़ीसा का दुपट्टा और राजस्थानी घाघरा मांगती हैं। अनीशा पांडे गाने में कहती हैं मुझे ऐसी बिंदिया चाहिए जिससे पूरा इंडिया हिल जाए। गाने में देखा जा सकता है कि पवन सिंह अनीशा पांडे के इतने डिमांडिंग होने से परेशान रहते हैं। पवन सिंह का लाया कोई भी सामान अनीशा पांडे को पसंद नहीं आता। लेकिन बाद में पवन सिंह राजस्थानी घाघरा लाने पर मान जाते हैं। गाने में पवन सिंह और अनीशा पांडे ने गजब के एक्सप्रेशंस के साथ डांस किया है। गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। अखिलेश कश्यप ने इस गाने को लिखा है, शिशिर पांडे ने म्यूजिक दिया है और ऋषि राज ने इस गाने को बेहतरीन तरीके से फिल्माया है।