Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri song: राकेश मिश्रा के नए भोजपुरी गाने पुरनकी पलंगिया ने मचाई धूम, वीडियो वायरल
Bhojpuri song Sejiya Pe Hilor Mare Piywa Release: जाने माने भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा के नए भोजपुरी गाने पुरनकी पलंगिया ने धूम मचा रखी है।
By :
Bhojpuri song Sejiya Pe Hilor Mare Piywa Release: जाने माने भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा के नए भोजपुरी गाने पुरनकी पलंगिया ने धूम मचा रखी है। यह गाना 19 अप्रैल को रिलीज हुआ है और अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है। इस गाने के बोल हैं 'सेजिया पे हिलोर मारे पियवा, पुरनकी पलंगिया'। यह गाना मस्ती से भरा है और कलाकारों का जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है। गाने को राकेश मिश्रा ने शानदार तरीके से गाया है। इसके बोल गरदा सियादिह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक मनोज बंटी ने दिया है।' यूट्यूब पर कमेंट कर फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं। राकेश मिश्रा के ढेरों गाने यूट्यूब पर उपलब्ध हैं जिन्हें लाखों में व्यूज मिल चुके हैं।
Next Story