Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri Gana: सुनें भोजपुरी का विदाई गीत 'काहे को ब्याही बिदेस', नम हो जाएंगी आंखें
Bhojpuri Bidai geet 'Kahe ko Byahi Bides': यूट्यूब पर मनोरंजन करने के लिए तमाम भोजपुरी गाने हैं लेकिन इन दिनों एक गाना वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आप भावुक हो उठेंगे।
By :
Bhojpuri Bidai geet 'Kahe ko Byahi Bides': यूट्यूब पर मनोरंजन करने के लिए तमाम भोजपुरी गाने हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह, मोनालिसा सहित कई कलाकारों के गाने खूब सुने जा रहे हैं। लेकिन इन दिनों एक गाना वायरल हो रहा है जिसे सुनकर आप भावुक हो उठेंगे। यह गाना भोजपुरी विदाई गीत है जिसके बोल हैं- 'काहे को ब्याही बिदेस'! यह गाना जितनी बार आ सुनेंगे, उतनी ही बार आपकी आंखें नम कर देगा। यह रचना 700 साल पहले अमीर खुसरो ने लिखी थी। इस रचना के कुछ अंश को हिन्दी फ़िल्म उमराव जान के लिये जगजीत कौर ने गाया था।
Next Story