Bhojpuri Actress Monalisa Dance video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दीदार दे सोंग पर किया डांस

Bhojpuri Actress Monalisa Dance video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दीदार दे सोंग पर किया डांस
X

Monalisa

Bhojpuri Actress Monalisa Dance video: भोजपूरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर किया अपना डांस वीडियो. मोनालिसा ने इस बार डांस किया दीदार दे गाने पर. वीडियो जमकर हो रहा हैं वायरल. फैन्स जमकर कर रहे हैं तारीफ और वीडियो पर बरसा रहे है अपना प्यार.

नई दिल्ली/ भोजपुरी और हिंदी टीवी सीरियल मे काम करने वाली मोनालिसा सोशल पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है. अक्सर वो अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. खैर फैंस को उनकी डांस वीडियो का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है. एक बार फिर से मोनालिसा ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है.

मोनालिसा ने इस बार दीदार दे दीदार दे गाने पर डांस किया हैं. यह वीडियो मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ये वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही काफी वायरल होने लगा है. फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है इस वीडियो पर. वीडियो मे मोनालिसा बड़ी हॉट लग रही है और अलग- अलग लुक देखने को मिल रहे है. फैंस जमकर तारीफ कर रहे है कॉमेंट्स कर रहे है और जमकर वीडियो शेयर कर रहे है. उनकी वीडियो को अब तक 58.6K लाइक मिल चुके है.

बता दें कि मोनालिसा 38 साल कि है और उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्में कर चुकी है जैसे 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा के काम की बात करे तो वो स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. और बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं. बिग बॉस शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं और सबका डील जीत रही है.

Tags

Next Story