Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Anjana Singh Sexy Video: भोजपुरी सेंसेशन अंजना सिंह ने अपने हॉटनेस से हिलाया पूरा यूपी बिहार, लटके झटके देख होश खो बैठेंगे आप

Anjana Singh Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह को सोशल मी़डिया सेंसशन भी कहा जाता है. क्योंकि अपनी सेक्सी फोटो वीडियो से वह सोशल मीडिया पर आग लगा देती है. भोजपुरी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक वह अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरती रहती है.अपनी अदाओं और लटके झटके से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ाने वाली अंजना का लेटेस्ट सेक्सी अवतार इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

Anjana Singh Sexy Video: भोजपुरी सेंसेशन अंजना सिंह ने अपने हॉटनेस से हिलाया पूरा यूपी बिहार, लटके झटके देख होश खो बैठेंगे आप

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  3 July 2020 4:06 PM GMT

मुंबई : अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर की जाती है. भले ही उन्होंने अबतक सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में काम किया हो लेकिन उनके चर्चे ना सिर्फ यूपी बिहार बल्कि पूरी देश में होते हैं. अंजना इतनी हॉट है कि उनकी अदाएं सभी को हिला कर रख देती है. हाल ही में अंजना की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही है. यकीनन आप भी इस लुक में उनके लटके झटके देख अपने होश खो बैठेंगे. अगर आप उनका ये हॉट लुक देख लेंगे तो उनके फैन बन जाएंगे.



हाल ही में अंजना सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. मुस्कुराते हुए पोज देकर अंजना के इस अंदाज को देख आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा. सफेद शर्ट और खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं गुलाबी लिपस्टिक लगाए वह क्यूट मुस्कान दे रही है. वैसे तो अंजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा ही अपनी सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है. अंजना के चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है.


View this post on Instagram

♥️♥️

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on


अंजना ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 2002 में आई फिल्म एक और फौलाद से की थी. उन्होंने मेहंदी लगाके रखना, त्रिशूल, बिहारी रिक्शावाला, लव और राजनीति, सनकी दरोगा, हीरो गमछावाला, नागराज, दबंग आशिक जैसी सुुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.




अंजना सिंह एक बेहतरीन अदाकारा तो है ही लेकिन इसके साथ ही वह एक अच्छी डांसर भी हैं. कई भोजपुरी सॉन्ग में उन्होंने अपने ठुमकों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही ऐसे कई भोजपुरी गाने है जिसमें उन्होंने अपनी हॉट कैमिस्ट्री से लोगों के पसीने छुड़ा दिए. उनके लह लह जरता जवानी, गोरे रंग बदनिया, हुस्न में आग लागल बा और मेरी जवानी आग है जैसे भोजपुरी हॉट सॉन्ग काफी पसंद किए जाते हैं.



Next Story